भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही अभियान मैं थाना आजाद नगर में पकड़े गए आरोपी 1. *शेख मुस्ताक पिता शेख इलियास निवासी कादर कॉलोनी खजराना*
2. *शेख स्माइल पिता शेख इलियास निवासी कादर कॉलोनी खजराना* के द्वारा पुलिस रिमांड पर कई जानकारी प्रदान की गई इनके आधार पर आगामी कार्यवाही की जावेगी इनके द्वारा सहकारी संस्था के माध्यम से फर्जीवाड़ा करते हुए अत्यधिक संपत्ति अर्जित की इनके द्वारा
1. *मयूर नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मयूर नगर मूसाखेड़ी इंदौर*
2. *डायमंड गृह निर्माण सहकारी संस्था खजराना इंदौर*
3. *कोहिनूर गृह निर्माण सहकारी संस्था आजाद नगर इंदौर*
4. *लक्ष्मी पूरी गृह निर्माण संस्था चीतावध भंवर कुवा इंदौर*
5. *मध्य प्रदेश चतुर्थ श्रेणी अल्फाई कर्मचारी गृह निर्माण संस्था खजराना इंदौर*
6. *केजीएन गृह निर्माण सहकारी संस्था आलोक नगर मूसाखेड़ी इंदौर*
तैयार की गई इनके माध्यम से 5000 से भी अधिक प्लाट का विक्रय किया गया अनेक का तो एक से अधिक बार विक्रय किया गया नोटरी के आधार पर अवैधानिक विक्रय भी किया गया एक अनुमान के अनुसार 4000 प्लाट वाली मयूर नगर सहकारी संस्था के प्लॉट बेचने के बाद उक्त के द्वारा स्वयं ही तोड़ने के लिए आवेदन पिटिशन आदि लगा दिए गए!
उक्त द्वारा अभी तक भी फर्जी नोटरी कर प्लॉट विक्री आदि किए जा रहे हैं बड़ी संख्या में आपराधिक रिकार्ड होने के बावजूद उक्त शातिर अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं आरोपी द्वारा पलासिया में भी महिला के मकान पर फर्जी तरीके से पावर करा कर कागजात होने के तथ्य भी ज्ञात हुए हैं उक्त के द्वारा उज्जैनी में 103 एकड़ जमीन खरीदे जाने तथा दिल्ली आदि में भी संपत्ति खरीदे जाने की जानकारी प्राप्त हुई जिसकी पुष्टि की जा रही है!
कल दिनांक17/12/2019 को मयूर नगर में शिकायत हेतु शिविर लगाया जाएगा जिसमें पीड़ित पक्ष शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में भी विधि अनुसार कार्यवाही संबंधित विभाग के माध्यम से कराए जाने की कार्यवाही प्रारंभ की जावेगी!
भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अभियान